कॉपीराइट फ्री इमेज करें डाउनलोड
कॉपीराइट और रॉयल्टी फ्री इमेज करें डाउनलोड
यदि आप अपने पर्सनल इस्तेमाल अथवा वेबसाइट या किसी प्रजेंटेशन के लिए अच्छी क्वालिटी की इमेज चाहते हैं तो आपको गूगल के सर्च नतीजों
में उपलब्ध कोई भी तस्वीर के इस्तेमाल से बचना चाहिए। ये तस्वीरें कॉपीराइट के
अधीन हो सकती है। और इनका अनऑथोराइज्ड इस्तेमाल आपको परेशानी में भी डाल सकता है।
कुछ ऐसी वेबसाइट्स हैं, जहां से आप कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते है।
फ्रीरेंज
यह ऐसी वेबसाइट है, जो इक्वलिसेंस
लाइसेंस के अधीन काम करती है। आप यहां मौजूद इमेज को पर्सनल या कॉमर्शियल किसी भी रूप
में इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां आपको इमेज एट्रिब्यूशन देने की भी जरूरत नहीं है।
अनस्प्लैश
इस वेबसाइट पर भी आप कॉमर्शियल या नॉन-कॉमर्शियल इस्तेमाल
के लिए तस्वीरों को बिना किसी शर्त के डाउनलोड कर सकते है। आप इन तस्वीरों को मॉडिफाई
कर डिस्ट्रीब्यूट भी कर सकते हैं। वर्तमान में यहां कोविड-19 श्रेणी भी जोड़ी गई
है।
पेक्सल्स
टैलेंटेड क्रिएटर्स के बेस्ट फ्री स्टॉक फोटोज और
वीडियोज की तलाश में है तो आप इस वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। इसको लाइसेंस भी आपको
तस्वीरों व वीडियोज को किसी भी रूप में या मॉडिफाई कर इस्तेमाल करने की अनुमति देता
है।
लाइफ ऑफ पिक्स
यदि आप फ्री हाइ-रिजॉल्यूशन फोटोग्राफी की तलाश में
हैं तो आप इस वेबसाइट की मदद ले सकते है। यहां भी विभिन्न श्रेणियां दी गई हैं।
ये है वो 4 वेबसाइड जिससे आप अपने प्रोजेक्ट के लिए
बिना कॉपीराइट इमेज डाउनलोड कर सकते है।
तो आपको कैसी लगी ये जानकारी यदि अच्छी लगी तो इसे
आगे शेयर करें , धन्यवाद

Comments
Post a Comment
If there is any doubt on this material. please tell me