How to clean Instagram
इंस्टाग्राम को क्लीनअप करने के ये हैं
तरीके -
जब आपने इंस्टाग्राम पर बार अकाउंट बनाया था तो यह
आपको दिलचस्प लगा होगा। आपने कई अकाउंट्स को फॉलो किया होगा और कई तरह की दूसरी एक्टीविटीज
भी की होंगी। लेकिन अब इन्हीं सब वजहों से आपको परेशानी होती होगी। इंस्टाग्राम से
दूर होने की बजाय आप इसे क्लीन आप भी कर सकते हैं-
अनफॉलो करें
आपको उन अकाउंट्स को अनफॉलो कर देना चाहिए, जिनके साथ आप कभी इंटरेक्ट नहीं करते। बॉटम राइट
पर मौजूद profile
icon पर टैप कीजिए। यहां आपको
following फीचर में categories मिलेगी और Least Interacted With अकाउंट्स की जानकारी मिलेगी। गैर-जरूरी को आप अनफॉलो
कर दीजिए।
पुराने फोटो आर्काहव करें
आप अपने पुराने इंस्टाग्राम फोटो को रिव्यू करें
और गैर-जरूरी फोटोग्राफी को डिलीट कर दीजिए। यदि आप इन्हें डिलीट नहीं करना चाहते
तो इन्हें आर्काइव भी कर सकते हैं। तीन बार Menu पर टैप करें। यहां आपको Archive का विकल्प मिल जाएगा।
महत्वहीन पोस्ट को म्यूट करें
आप कम महत्व वाले कुछ लोगों को अनफॉलो किए बिना ही
नोटिफिकेशन के व्यवधान से बच सकते हैं। आप उन्हें म्यूट कर दें। इस तरह उनकी पोस्ट
आपकी फीड में तो नजर आएंगी। पर नोटिफिकेशन परेशान नहीं करेगी। इसके लिए Following box पर टैप करें। Mute का विकल्प मिल जाएगा।
क्लोज फ्रेंड्स
दायरे को सीमित करते हुए आप क्लोज फ्रेंड्स तक भी
सीमित रह सकते हैं। आप Profile icon पर टैप
करें। यहां आपको Close
Friends का विकल्प मिल जाएगा।
Thank you for visit my blog please one comment in this post

Comments
Post a Comment
If there is any doubt on this material. please tell me