एलोवेरा से जोड़ दर्द में आराम मिलता है।

# एलोवेरा को सरसों के तेल में गर्म कर लगाने से जोड़ दर्द में आराम मिलता है --

        

 एलोवेरा केवल त्‍वचा में निखार ही नहीं लाता, बल्कि इसके कुछ अन्‍य गुण भी हैं। इन्‍हें जानिए-


1. जिन्‍हें पाइल्‍स और पाचन की समस्‍या है उन्‍हें सुबह इसका गूदा खना चाहिए।


2. खांसी-जुकाम की दिक्‍कत रहती हो तो इसकी पत्तियों को आग में भून लें और उसके जूस को गुनगुने पानी में मिलाकर पीएं, इससे तुरंत आराम मिलेगा।


3. जोड़ों के दर्द की समस्‍या में इसे सरसों के तेल में पकाकर हल्‍का गुनगना ही जोड़ों पर लगाएं, दर्द में आराम मिलेगा।


4. जिन्‍हें एडि़यां फटने की समस्‍या रहती है, वहां एलोवेरा जैल लगाने से आराम मिलने लगता है।


# सनबर्न से भी बचाव होता ==>


1. तेज धूप में निकलना पड़ता है तो एलोवेरा जैल लगा लें। इससे सनबर्न से भी बचाव होता है।


2. बालों को धोने के लिए एलोवेरा जैल में सरसों का तेल मिलाकर लगाते हैं तो बालों में चमक आती है।


3. जिनमें खून की कमी है, वे नियमित ऐलोवेरा जेस ले सकते हैं, लाभ मिलेगा।


Comments

  1. https://entityinworld.blogspot.com/2022/04/blog-post.html

    ReplyDelete

Post a Comment

If there is any doubt on this material. please tell me

Popular posts from this blog

Top 5 Laptop Under 25000 rupee

कॉपीराइट फ्री इमेज करें डाउनलोड

डार्क वेब से कैसे करें बचाव